तपस्विन बिल्ली

एक चकोर एक जंगल में एक पेड़ की खोह में रहता था। उसी पेड़ के आस-पास बड़े बड़े कई पेड़ और थे, जिन पर स्वादिस्ट फल व बीज उगते थे। उन फलों और बीजों को खाकर चकोर मस्त रहता। इसी प्रकार कई वर्ष बीत गए।

एक दिन उड़ते-उड़ते एक और चकोर उस पेड़ पर आ बैठा। दोनों में बातें शुरू हुई तो दूसरे चकोर को यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि वह केवल पेड़ों के फल व बीज चुगकर जीवन गुजार रहा है।

दूसरे चकोर ने उसे खेतों में उगने वाले अनाज के बेजोड़ स्वाद के बारे में बताया।’

दूसरे चकोर के उड़ने के बाद वह चकोर सोच में पड़ गया। उसने फैसला किया कि कल ही वह खेतों की ओर जाएगा और उस अनाज नाम की चीज का स्वाद चखकर देखेगा।

दूसरे दिन चकोर उड़कर एक खेत के पास उतरा। खेत में धान की फसल उगी थी। चकोर ने कोंपलें खाईं। उसे वे स्वादिष्ट लगीं। उस दिन के भोजन में उसे इतना आनंद आया कि खाकर तृप्त होकर वहीं आखें मूंदकर सो गया। इसके बाद वह रोज खाता-पीता और सो जाता। छः-सात दिन बाद उसे सुध आई कि घर लौटना चाहिए।
इस बीच एक खरगोश घर की तलाश में घूमता हुआ उस पेड़ के पास आया और उसे खाली पाकर उसने उस पर अधिकार जमा लिया और वहां रहने लगा। जब चकोर वापस लौटा तो उसने पाया कि उसके घर पर तो किसी और का कब्जा हो गया हैं।
चकोर क्रोधित होकर बोला, ‘ऐ भाई, तू कौन हैं और मेरे घर में क्या कर रहा है? मैं इस खोह में कई वर्षों से रह रहा हूं। तुम अभी मेरे घर से निकल जाओ ‘

खरगोश ने दांत दिखाकर कहा, ‘अब मैं इस घर का मालिक हूं। मैं सात दिन से यहां रह रहा हूं, और में यह घर खाली नहीं करूँगा।’

इस बात को लेकर चकोर और खरगोश आपस में लड़ने लगे।

एक बूढ़े पड़ोसी ने उन्हें सलाह दी, ‘तुम दोनों किसी ज्ञानी-ध्यानी को पंच बनाकर अपने झगड़े का फैसला उससे करवाओ।’
दोनों को यह सुझाव पसंद आया। अब दोनों पंच की तलाश में इधर-उधर घूमने लगे। इसी प्रकार घूमते-घूमते वे दोनो वहां पहुंचे जहां उन्हें जप-तप में मग्न एक बिल्ली नजर आई। बिल्ली के माथे पर तिलक था। गले में जनेऊ और हाथ में माला लिए मृगछाल पर बैठी वह पूरी तपस्विनी लग रही थी। उसे देखकर चकोर व खरगोश बहुतखुश हुए।
खरगोश ने कहा, ‘चकोर, क्यों न हम इससे अपने झगड़े का फैसला करवाएं?’

चकोर बोला- ‘मुझे कोई आपत्ति नहीं है, पर हमें जरा सावधान रहना चाहिए।’ खरगोश पर तो बिल्ली का जादू चल गया था। उसने कहा- ‘अरे नहीं! देखते नहीं हो, यह बिल्ली सांसारिक मोह-माया त्यागकर तपस्विनी बन गई हैं।’

सच्चाई तो यह थी कि बिल्ली उन जैसे मूर्ख जीवों को फांसने के लिए ही भक्ति का नाटक कर रही थी। फिर चकोर और खरगोश पर और प्रभाव डालने के लिए वह जोर-जोर से मंत्र पढ़ने लगी। खरगोश और चकोर ने उसके निकट आकर हाथ जोड़कर जयकारा लगाया, ‘बिल्ली माता को प्रणाम।’

बिल्ली ने मुस्कुराते हुए धीरे से अपनी आंखें खोलीं और आशीर्वाद दिया, ‘आयुष्मान भव, तुम दोनों के चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं। क्या कष्ट हैं तुम्हें बच्चों?’

चकोर ने विनती की, ‘माता हम दोनों के बीच एक झगड़ा है। हम चाहते हैं कि आप उसका फैसला करें।’

बिल्ली ने पलकें झपकाईं, ‘हरे राम, हरे राम! तुम्हें झगड़ना नहीं चाहिए। प्रेम और शांति से रहो।’ उसने उपदेश दिया और बोली, ‘खैर, बताओ, तुम्हारा झगड़ा क्या है?’

चकोर ने मामला बताया। खरगोश ने अपनी बात कहने के लिए मुंह खोला ही था कि बिल्ली ने पंजा उठाकर रोका और बोली, ‘बच्चों, मैं काफी बूढी हूं ठीक से सुनाई नहीं देता। आंखें भी कमजोर हैं इसलिए तुम दोनों मेरे निकट आकर मेरे कान में जोर से अपनी-अपनी बात कहो ताकि मैं झगड़े का कारण जान सकूं और तुम दोनों को न्याय दे सकूं। जय सियाराम।’

वे दोनों भगतिन बिल्ली के बिलकुल निकट आ गए ताकि उसके कानों में अपनी-अपनी बात कह सके। बिल्ली को इसी अवसर की तलाश थी उसने ‘म्याऊं’ की आवाज लगाई और एक ही झपट्टे में खरगोश और चकोर का काम तमाम कर दिया और आराम से उन्हें खाने लगी।

Share with us : Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *