एक किसान अपना खेत जोत रहा था | अचानक कही से भालू आ गया । भालू किसान को मारने झपटा । किसान ने कहा, मुझे क्यों मारते हो ? फसल आने दो जो कहोगे वही खिलाऊंगा । भालू ने कहा जमीन के ऊपर की फसल मेरी और नीचे तुम्हारी रहेगी । किसान ने आलू बो दिए । फसल आई तो भालू को पत्ती खाने को मिली । भालू चिढ़कर रह गया ।
अगली बार भालू ने कहा देखो इस बार जमीन के नीचे की फसल मेरी और ऊपर की तुम्हारी । किसान ने गैहू बो दिया । जब फसल तैयार हुई तो किसान को मिले चमकीले गैहू । भालू को खाली जड़ें । भालू खीझकर रह गया ।इस बार भालू ने किसान को मजा चखाना चाहा | उसने किसान से कहा जमीन के सबसे ऊपर और जमीन के नीचे की फसल मेरी किसान मान गया । इसबार किसान ने लगाया गन्ना । जब फसल आई तो भालू को मिले पत्ते और जड़ें भालू का सिर चकरा गया ।
I LIKE IT