एक रात राजा अपने राजसी बिस्तर में सो रहा था.एक खटमल ने उसके बिस्तर में अपना घर बना दिया.रोज रात में जब राजा अपने सपनों में खो जाता तब खटमल अपने गुप्त स्थान से बाहर आता और चुपके से राजा का खून चूस लेता.ऐसा करके कुछ ही दिनों में खटमल काफी मोटा औत स्वस्थ हो गया.
एक दिन राजा के कमरे की खिड़की खुली रह गयी और वहां से एक मच्छर कमरे में घुस गया.खटमल ने भिनभिनाने की आवाज सुना और वह यह देखने के लिए बाहर निकला कि कौन उसके अधिकार क्षेत्र में घुस आया.
उसने मच्छर को देखा और पूछा कि तुम कौन हो और यहाँ क्या कर रहे हो?
मच्छर ने जवाब दिया – मैं मच्छर हूँ.मैं खिड़की के रास्ते आया हूँ.मैं बहुत थका हुआ हूँ और थोडा आराम करना चाहता हूँ.
नहीं तुम यहाँ आराम नहीं कर सकते ,ये मेरा इलाका है.- खटमल ने कहा.
अच्छा ठीक है, मैं यहाँ से चला जाऊंगा.लेकिन पहले तुम बताओ कि तुम कौन हो.तुम बहुत स्वस्थ दिखते हो.तुम क्या खाते हो?
मैं एक खटमल हूँ.मैं रोज रात में राजा का स्वादिष्ट खून चूसता हूँ.इसी वजह से मेरा शरीर काफी स्वस्थ है, खटमल ने जवाब दिया.
तुम सिर्फ स्वस्थ ही नहीं सुन्दर भी हो, मच्छर ने टिप्पणी की.
खटमल ,मच्छर की चापलूसी से खुश हो गया लेकिन फिर भी उसने कहा – हाँ मैं सुन्दर हूँ,लेकिन तुम यहाँ से जाओ.
इस पर मच्छर ने कहा- नहीं-नहीं ,ऐसा मत कहो.बस एक बार मुझे राजा का सवादिष्ट खून चूस लेने दो ,फिर मैं यहाँ से चला जाऊंगा.
फिर भी खटमल तैयार नहीं हुआ.मच्छर उससे अनुनय करता रहा.अंत में खटमल नरम पड़ गया लेकिन उसने मच्छर को चेतावनी दी – याद रखो राजा को सिर्फ तब ही काटना जब वो गहरी नींद में हो नहीं तो वो उठ जायेगा और हमारा जीवन खतरे में पड़ जायेगा.मच्छर राजी हो गया.
अब मच्छर बैचेनी से रात होने की प्रतीक्षा करने लगा कि कब रात हो और कब वो राजा का खून चूसे.
खटमल अपने घर पर था.जब राजा सोने आया तो मच्छर बहुत ही खुश हो गया.जैसे ही राजा अपने बिस्तर पर लेटा मच्छर ने उसे काट दिया.राजा गुस्से से उठा और उसने अपने नौकरों को बुलाया.वह जोर से चिल्लाया.मेरे बिस्तर में कोई कीड़ा है.उसे ढूँढो और मार दो. नौकरों ने सारा बिस्तर छान मारा उन्होने खटमल का घर ढून्ढ लिया और खटमल को मार दिया.
इसी बीच अकृतज्ञ मच्छर वहां से भाग खड़ा हुआ.
Share with us :हमें कभी भी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए.