ईमानदारी

जर्मनी की राजधानी बर्लिन की यह घटना है । एक भारतीय मोटर बस में यात्रा कर रहा था । उसी बस में कुछ जर्मन बच्चे अपने विद्यालय में पढने जा रहे थे । कन्डक्टर से जब बच्चो ने टिकट ख़रीदा । एक बच्चे ने दो टिकट ख़रीदे ।

इस पर भारतीय ने पूंछा , ” तुमने दो टिकट क्यों ख़रीदे ?” बच्चे ने उत्तर दिया ” कल मै पैसे घर भूल आया था । इसलिए टिकट नही ले पाया । आज पैसे लाया हूँ । इसलिए एक टिकट आज का और एक टिकट कल का खरीदा है । बिना टिकट यात्रा अनुचित है , ना ।”

Share with us : Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *