एक शहर में एक छोटा लड़का अपने पिताजी के साथ रहता था। और उसके पिता एक घोड़े के अस्तबल में काम किया करते थे और वो देखता कि किस तरह उसके पिता पूरे दिन घोड़ों की देखरेख और इतनी मेहनत करते है फिर भी उन्हें वो मान सम्मान कभी नहीं मिलता जो उस घोड़े के मालिक को मिलता है जिसके पास सेंकडों अच्छे घोड़े है और साथ ही वह समाज में खूब इज्जत और मान सम्मान भी पाता है | और उस लड़के ने भी एक सपना देखना शुरू कर दिया कि एक दिन उसके पास भी घोड़ों का एक बड़ा रेंच होगा जन्हा पर बहुत सारे घोड़े प्रशिक्षित किये जायेंगे और उनका मालिक भी बनेगा |
एक दिन स्कूल में सभी बच्चो से कहा गया कि वो लोग घर जाकर एक लेख लिखकर लायेंगे जिसमे वो बड़े होकर क्या करना चाहते है और क्या बनना चाहते है तो इस पर उस लड़के ने रात भर जागकर एक बहुत ही बेहतरीन लेख लिखा और अगले दिन शिक्षक को दे दिया |शिक्षक ने सभी कापियां जांचने के बाद परिणाम सुनाया तो लड़के को अजीब लगा क्योंकि उन्होंने उस लड़के द्वारा मेहनत से लिखे गये उस लेख के लिए उसे फेल कर दिया था इस पर लड़के ने टीचर से वजह पूछी तो टीचर ने कहा बेहतर होता वो कोई छोटा मोटा लेख लिखता क्योंकि तुमने जो लिखा है वो पूरी तरह असम्भव है तुम बहुत गरीब हो तुम्हरे पास कुछ नहीं है इसलिए ऐसा सम्भव ही नहीं। लेकिन फिर भी तुम चाहो तो में तुम्हे दूसरा मौका दे सकता हूँ | तुम इस निबंध को दुबारा लिखो और कोई वास्तविक लक्ष्य बना लो मैं तुम्हे दोबारा नंबर देने के बारे में फिर से सोच सकता हूँ |लड़का उस कॉपी को लेकर घर गया और उस पर काफी सोचा लेकिन उसे पूरी रात नींद नहीं आई अगले दिन वो टीचर के पास जाकर बोला आपको जो करना हो कर सकते है क्योंकि मेरा लेख यही है मैं इसे नहीं बदलना चाहता हूँ और अगर आप मुझे फेल करना चाहते है तो आप मुझे फेल कर सकते है। और मैं अपने सपने को कायम रखता हूँ |
बीस साल बाद वही शिक्षक कोई अंतर्राष्ट्रीय घुड़दौड़ देख रहा था तो दौड़ के पूरी हो जाने के बाद एक आदमी उनके पास आया और बड़े प्यार से उनको अपना परिचय दिया क्योंकि वह अपनी दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम बन चूका था और यह वाही छोटा लड़का था जिसमे सालों पहले यह सपना देखा था |
तो ठीक इसी तरह से हमे अपनी जिन्दगी के बारे में बहुत कुछ बदलना होता है हमे लक्ष्य निर्धारित करने हटे है और कुछ भी विचलित नहीं होना होता लोग इस बारे में आपसे बहुत कुछ कहते है लेकिन आपको अपने सपने को पूरा करने में ध्यान देना है और पूरी उर्जा के साथ आगे बढना होता है वही आपको अपनी कामयाबी के पास लेकर जाएगी |