सकारात्मक नजरिया

जीवन में हमे कई तरह की बाधाओं से लड़ना होता है और हम जानते है कि वही इन बाधाओं से पार पा सकता है जो जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया रखता हो इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी को समझाने की कोशिश करेंगे।
एक दिन एक विद्वान संत अपने शिष्यों के साथ नदी के किनारे भ्रमण कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ मछुवारे वंहा पर जाल डालकर मछलिया पकड़ रहे है तो उन्होंने अपने शिष्यों को पास बुलाया और उनसे कहा चलो इधर आओ मैं जल्दी से तुम्हे कुछ जीवन के सत्य के बारे में कुछ और बताना चाहता हूँ इस पर शिष्य उनके पास दौड़े दौड़े आये तो संत कहने लगे देखो अभी अभी इस मछुवारे ने कुछ मछलियाँ पकड़ी है और तुम अगर ध्यान से देखते हो तो पाओगे कि इनमे से कुछ मछलियाँ ऐसी है जो जाल में कैद होने के बाद निश्चल पड़ी है और बाहर निकलने के लिए कोई प्रयत्न नहीं कर रही है जबकि इनमे से ही कुछ ऐसी भी है जो प्रयत्न तो कर रही है लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पा रही है और अगर तुम और ध्यान से देखते हो तो पाओगे कि कुछ मछलियाँ ऐसी भी है जो प्रयत्न करती है और फिर बाहर निकलने में सफल हो जाती है और फिर से पानी में भी चली जाती है और एक सबक सीखती है। कि उन्हें फिर इस तरह के लालच में कभी नहीं पड़ना है| ठीक इसी तरह मनुष्यों की भी कुछ श्रेणिया होती है कुछ मनुष्य ऐसे होते है जो जिन्दगी में किसी बाधा के आने पर उन्हें स्वीकार कर लेते है और उनकी प्रगति वहीँ पर रुक जाती है जबकि कुछ होते है जो कोशिश तो करते है लेकिन फिर भी वो उस मुश्किल से बाहर नहीं निकल पाते है क्योकि वो ठीक उस वक्त हर मान लेते है जब की सफलता मिलने वाली होती है। लेकिन हाँ पहले वाले लोगो के समूह से वो थोड़े बेहतर है जो कोशिश तो करते है लेकिन तीसरी वाली श्रेणी के लोग जो बहुत कोशिश करते है और अपनी हिम्मत नहीं खोते है वो लोग हिम्मत रखते है और कोशिश करते है और हार नहीं मानते है जिसकी वजह से वो इस मुश्किल से छूट जाते है |
इसी तरह हम जिन्दगी के आने वाली बाधाओं और मनुष्य के उस पर प्रतिक्रिया करने को समझ सकते है कि कौनसी श्रेणी के लोग सबसे अधिक सफल है इसलिए जिन्दगी में किसी भी समस्या या परेशानी से आपको पार पाना है तो जरुरी है आप उसके लिए मेहनत करें और यकीन रखे कि आपकी मेहनत जो है वो रंग लाएगी ही |

Share with us : Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *