सूरत से अधिक सीरत

दार्शनिक सुकरात दिखने में बहुत कुरूप थे और एक बार वो एक कमरे में बैठकर आईना देख रहे थे इतने में उनका एक शिष्य कमरे में आता है तो सुकरात को आईना देखते हुए बहुत अजीब सा महसूस करता है और मुस्कुराने लगता है लेकिन शर्म के मारे कुछ भी नहीं बोला लेकिन सुकरात उसकी मुस्कुराहट का राज समझ गये थे | थोड़ी देर बाद सुकरात ने शिष्य से बोला मुझे तुम्हारे मुस्कुराने की वजह पता है शायद तुम इसी लिए मुस्कुरा रहे हो कि मैं तो कुरूप हूँ मुझे आईना देखने की जरुरत क्या है तो इस पर शिष्य का मुंह शर्म से झुक गया |

सुकरात ने उस से कहा शायद तुम नहीं जानते ‘ मैं रोज इसलिए आईना देखता हूँ ताकि मुझे अपनी कुरूपता का आभास हमेशा रहे ” और मैं कोशिश करूँ कि मैं इतने अच्छे काम करूँ कि मेरे चेहरे की कुरूपता मेरे अच्छे कामों से ढक जाये |शिष्य को ये जवाब अच्छा लगा लेकिन उसने फिर अपनी शंका व्यक्त की कि ” गुरूजी इसका मतलब जो लोग सुंदर है उन्हें आईना नहीं देखना चाहिए ” इस पर सुकरात ने उसे जवाब दिया कि उन्हें भी हमेशा आईना देखते रहना चाहिए ताकि उन्हें ये हमेशा अहसास रहे कि जितने सुंदर वो दिखते है उसी के अनुरूप वो अच्छे काम भी करें | और कुछ भी ऐसा बुरा काम नहीं करें जो उनकी सुन्दरता को ढक ले | क्योंकि सूरत से अधिक सीरत की कुरूपता दुखदायी होती है |

सुकरात की मृत्यु कैसे हुई जानने के लिए यंहा क्लिक करें |

Share with us : Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *