रावण वध के बाद भगवान राम ने अपने भक्त और रावण के भाई विभीषण को भगवान विष्णु के ही एक रूप रंगनाथ की मूर्ति प्रदान की थी । विभीषण वह मूर्ति लेकर लंका जाने वाले थे । वे असुर कुल के थे , इसीलिए देवता नही चाहते थे कि मूर्ति विभीषण के साथ लंका जाए ।
सभी देवताओ ने भगवान गणेश से सहायता मांगी । उस मूर्ति को लेकर यह मान्यता थी कि उसे जिस जगह रख दिया जाएगा , वह हमेशा के लिए उसी जगह पर स्थापित हो जाएगी । जब विभीषण त्रिची पंहुचे , तो वहां कावेरी नदी को देखकर उसमे स्नान करने का विचार उसके मन में आया । वह मूर्ति संभालने के लिए किसी व्यक्ति को खोजने लगे । भगवान गणेश एक बालक का रूप धारण कर वहां आ गए । विभीषण ने बालक को भगवान रंगनाथ की मूर्ति दे दी और उसे जमीन पर न रखने की प्रार्थना की ।
विभीषण के जाने पर गणेश ने उस मूर्ति को जमीन पर रख दिया।जब विभीषण वापिस आए । तो उन्होंने मूर्ति को उठाने की बहुत कोशिश की , लेकिन उठा न पाए । ऐसा होने पर उन्हें बहुत क्रोध आया और उस बालक की खोज करने लगे । भगवान गणेश भागते हुए पर्वत के शिखर पर पहुंच गए , आगे रास्ता न होने पर गणेश उसी स्थान पर बैठ गए । जब विभीषण ने बालक को देखा तो क्रोध में सिर पर वार कर दिया । तब भगवान गणेश ने उन्हें अपने रूप के दर्शन दिए । विभीषण ने उनसे क्षमायाचना की । तब से भगवान गणेश उसी पर्वत की चोटी पर उच्ची पिल्लयार के रूप में स्थित है ।
उच्ची पिल्लयार मंदिर तमिलनाडु के त्रिचिरापल्ली (त्रिचि) नामक स्थान पर रॉक फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर स्थित है ।