बुद्धि ही सबसे बड़ा हथियार है

एक समय की बात है  एक कुत्ता जंगल में भटक गया कुछ देर बाद उसने देखा के उसकी तरफ़ एक शेर आ रहा है शेर को देखते ही कुत्ते के पसीने छूटने लगे और बहुत डर गया । वो मन ही मन सोच रहा था की शेर तो आज उसे मार कर खा ही जाएगा। तभी उसके मन में एक तरकीव आई उसके पास कुछ हड्डियाँ बिखरी पड़ी थी कुत्ता हड्डियों के पास गया और शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया। जैसे ही शेर उसके नजदीक आया उसने हड्डियों को चाटना शुरू कर दिया और हड्डियों को चाटते हुए  ऊँची – ऊँची बोलने लगा आज तो शेर का मांस खाने में मजा ही आ गया अगर एक शेर और खाने को मिल जाए तो पेट पूरा भर जाएगा। यह सुनते ही शेर डर गया उसने सोचा इतना खतरनाक कुत्ता ये शेर का शिकार करता है भागने में ही भलाई है और शेर वहां से भाग गया।

उसी समय उनके नजदीक पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब कुछ देख रहा था उसे शेर की इस मूर्खता पर हंसी आ रही थी। बन्दर ने मन ही मन सोचा क्यों न शेर को कुत्ते की सारी सच्चाई बता दी जाए इससे शेर बहुत खुश होगा और मुझे बदले में ईनाम मिलेगा और मुझे शेर से डरने की जरूत भी नहीं पड़ेगी। यह सोचकर बन्दर तेज़ी से पेड़ से नीचे उतरा और शेर के पीछे भागने लगा बन्दर को  तेज़ी से भागते हुए देख कुत्ते को समझने में देरी ना लगी। बन्दर ने शेर को जाकर कुत्ते की सारी सच्चाई  बता दी शेर को कुत्ते पर बहुर गुस्सा आया और उसने बन्दर को शाबाशी दी और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर कुत्ते की तरफ़ दौड़ने लगा दूसरी तरफ चालाक कुत्ता बन्दर की इस चालाकी को समझ गया था।

कुत्ते ने उन दोनों को दूर से आता देख उनकी तरफ पीठ कर फिर से उन हड्डियों को चाटने लगा और ज़ोर – ज़ोर से कहने लगा बन्दर को भेजे हुए काफ़ी देर हो गई है अब तक वापिस नहीं लौटा कैसा बन्दर है एक शेर तक को नहीं फसा सकता यह सुनते ही शेर एक दम पीछे हट जाता है और वापिस भागने लगता है और बन्दर से बोलता है तुमने मुझे धोखा  दिया तुम मुझे इस कुत्ते का शिकार बनाना चाहते थे इसके बदले में अब तुम्हारा शिकार करूंगा धोखा देने की सज़ा तुम्हे जरूर मिलेगी। उस समय बन्दर की हालत देखने योग्य थी|

मुश्किल हालातों में बुद्धि ही सबसे बड़ा हथियार होता है।

Share with us : Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *